परिवहन विभाग द्वारा‘राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा माह  वाहन चालकों को पुष्प माला पहना कर किया जा रहा जागरूक*

 परिवहन विभाग द्वारा‘राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा माह  वाहन चालकों को पुष्प माला पहना कर किया जा रहा जागरूक*

 परिवहन विभाग द्वारा‘राष्ट्रीय  सड़क सुरक्षा माह  वाहन चालकों को पुष्प माला पहना कर किया जा रहा जागरूक*

(जालौन)।शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में परिवहन विभाग, सम्बन्धित विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, गुड सेमेरिटन, मास्टर ट्रेनर के सहयोग से सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

गत वर्ष भारत में लगभग  4.50 लाख व्यक्ति सड़क दुघर्टनाओं में घायल व लगभग 1.50 लाख व्यक्तियों की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हुई जो कोविड-19 में 1.46 लाख मृत व्यक्तियों से अधिक है। सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाना इन अभियानों का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।


 प्रदेश में वर्ष 2022 में गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुघर्टनाओं की संख्या में 10.6 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 6.4 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जनपद जालौन में वर्ष 2023 में वर्ष 2022 के सापेक्ष सड़क दुघर्टनाओं की संख्या में 18 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 22.90 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 29.90 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जो चिन्ता का विषय है, इन सड़क दुघर्टनाआंे में कमी लाना हम सब की जिम्मेदारी है, जिसके लिए शासन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं,

जिसके लिए अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की सतत् प्रेरणा, मार्गदर्शन एवम् निर्देश रहते हैं

राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा आमजनमानस में जागरुकता लाने हेतु माधौगढ़, बंगरा, रेंढ़र, छिरिया आदि स्थानों पर हल्के, भारी व्यवसायिक, गैर व्यवसायिक वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई व सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया व संकल्प दिलाए गए कि-‘‘वाहन नियंत्रित गति में चलायें, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभायें’’ ‘‘सड़क सुरक्षा के नियमों का करो सम्मान, दुघर्टनाओं में न गवाओं अपनी जान’’।